रांची- पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर कायराना हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान पिछले 7 मई से लगातार कायराना हरकत कर रहा है. रिहायशी इलाकों के साथ-साथ स्कूल और अस्पताल तक पर बम से हमला कर रहा है.
भारतीय सेना इसका मुकम्मल तरीके से जवाब दे रही है. इधर, पाकिस्तान के कायराना हरकत के खिलाफ झारखंड के युवा अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं. शनिवार को डीएसपीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
भारतीय फौज के शौर्य की सराहना करते हुए युवाओं ने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की औकात नहीं है. उसको माकूल जवाब दिया जा रहा है. पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर महिलाओं के सामने पुरुषों की हत्या किए जाने की घटना को याद कर छात्र बेहद आक्रोशित दिखे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान छात्रों ने जमीन पर पाकिस्तान के झंडा को पेंट किया और बाद में उसको मिट्टी से पोत डाली. साथ ही पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया. बता दें कि भारतीय फौज की सलामती और विजय के लिए जगह-जगह प्रार्थनाएं की जा रही हैं. रांची की सड़कों पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां रैली निकालकर सेना की हौसला अफजाई कर रही हैं.