पूर्णिया- भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ऐसे में नेपाल से सटे बिहार के सीमांचल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज पूर्णिया में हाई लेवल मीटिंग हुई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल के वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ बैठक की. इस मीटिंग में पूर्णिया के चूनापुर सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी बैठक में शामिल हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सीमा से सटे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया.सीएम ने बॉर्डर इलाके से आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने और उनके पहचान पत्र की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बिहार सरकार की तरफ से पहले ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की जा चुकी है. सीमावर्ती जिलों में लगातार निगरानी रखी जा रही है.
खासकर नेपाल से सटे इलाकों पर विशेष नजर है, क्योंकि नेपाल से सटे बिहार का बड़ा बॉर्डर खुला हुआ है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लगातार निगरानी हो रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)