पटना- कांग्रेस पार्टी ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट देने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. पार्टी में टिकट आवेदन करने के लिए एक QR कोड जारी किया गया है.
इस QR कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आएगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदक चुनाव में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि इस QR कोड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आवेदन कर सकता है. इसमें दिए गए कुछ मुख्य पॉइंट को आवेदक भरेंगे. उसके बाद ही आगे उनकी एंट्री होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इससे यह भी पता चलेगा कि कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में कितने जन आक्रोश के मीटिंग किए हैं. जनता को उन मीटिंग्स से कैसे जोड़ा है और उससे क्या बातें निकलकर सामने आई है.
अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इसेस हमें यह पता चलेगा कि हमारे किस क्षेत्र में कितने कैंडिडेट नए और पुराने हैं. सबसे अच्छा परफॉर्मेंस रहने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसी के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास वही लोग पहुंच पाते हैं, जिनकी हम तक पहुंच है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमारी विचारधारा से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनकी हम तक पहुंच नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यह QR कोड हम तक पहुंचाने का एक बेहतर जरिया है. इससे हमारा आम लोगों के साथ इंटरेक्शन बढ़ेगा.बता दें कि बिहार पहला राज्य है जहां कांग्रेस की तरफ से ऐसी व्यवस्था की जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की थी.