रांची- झारखंड की सबसे बड़ी सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार की 16 विधानसभा सीटों के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारी पार्टी की बिहार यूनिट ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लिस्ट भेजकर आग्रह किया है. जिसमें से कम से कम 12 विधानसभा सीट पर झामुमो जरूर चुनाव लड़ेगा. बिहार में अपने INDIA ब्लॉक के सहयोगी खासकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे.
अब इंडिया गठबंधन के अन्य दलों (राजद-कांग्रेस) को यह तय करना है कि हमें बिहार विधानसभा चुनाव में घटक दल के रूप में वहां रखा जायेगा या हमें स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
झामुमो की मांग पर झारखंड सरकार में श्रम मंत्री और राजद के झारखंड प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में झामुमो, हमारा छोटा भाई है. झामुमो बिहार में चुनाव लड़ना चाहता है, इसमें क्या गलत है. सभी दल चाहते हैं कि उनकी पार्टी का विस्तार हो. हमने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में 15 सीटों की मांग की थी. लेकिन जो शीर्ष नेता का निर्णय हुआ, वह सभी ने माना.