डेस्क- ऑपरेशन सिंदूर के बाद हापुड़ के एक मदरसे में बच्चों और धर्मगुरुओं ने भारतीय सेना की सलामती और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ की. साथ ही बच्चों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश की हिफाजत के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की.
इस अवसर पर मौजूद मुफ्ती मोहम्मद हसन ने कहा, पहलगाम हमला देश के लिए बहुत दुखद था. हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब देकर बता दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश के जवानों की की हिफाजत और देश की अखंडता के लिए हम सब एकजुट हैं और लगातार दुआ कर रहे हैं.
धार्मिक एकता और देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. ऑपरेशन को लेकर यूपी के बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तारीफ की है. उन्होंने सेना की इस कार्रवाई पर बेहद खुशी जाहिर की है और पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए हद में रहने की हिदायत दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, सैन्य कार्रवाई पर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने देश और सेना के साथ पूर्ण एकजुटता जाहिर की है. संगठन के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने साफ कहा कि भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
मौलाना मदनी ने कहा कि भारत हमारा वतन है और इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है. जमीयत उलमा-ए-हिंद हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता का संदेश देता आया है. आज जब हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है, तो हम अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.