रांची- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर आपत्ति जतायी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस समय पूरे देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है. ऐसे समय कांग्रेस झूठ और अफ़वाह फैलाकर देश के भीतर दरार पैदा कर रही है. यह संविधान और देश की जनता के साथ सीधा धोखा है.
उन्होंने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र सरकार पर अनर्गल और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. कह रहे हैं कि केंद्र सरकार को तीन दिन पहले से हमले की जानकारी थी. उन्हें इंटेलिजेंस रिपोर्ट पहले ही मिल गयी थी.
खरगे का यह गैर जिम्मेदाराना बयान सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने वाला है. इसे एक तरह से पाकिस्तान को मदद करने का प्रयास कहा जायेगा. कांग्रेस के नेताओं से निवेदन है कि अल जज़ीरा पढ़ना छोड़ दें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस मौकापरस्त पार्टी को देश में हुए आतंकी हमले का भी राजनीतिक लाभ उठाना है. सर्वदलीय बैठक के बाद इनके नेता सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि वह केंद्र सरकार के हर फैसले में साथ हैं. अब पीठ पीछे ””संविधान बचाओ रैली”” कर पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं.
मरांडी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगहुरू, वाराणसी समेत पूरा देश सीरियल बम धमाकों से सिहर उठता था. 26/11 जैसे हमलों को अंजाम देकर आतंकी खुलेआम मौत का नंगा नाच करते थे. कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तानी हमारे सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मार रहे है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)