पटना- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. बिहार पुलिस ने राज्य के सभी जिलों के संवेदनशील स्थल के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत के विभिन्न हिस्सों में हमले की योजना बना रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद से ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. बिहार में कई संवेदनशील धार्मिक और आर्थिक स्थल हैं, जिन पर आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है.
इसके साथ ही, धार्मिक स्थलों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, तेल रिफाइनरियों और अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. सचिवालय, विधानसभा और पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा कर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पटना जंक्शन, दरभंगा एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई है. यात्रियों की जांच के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने को कहा गया है. ऊर्जा संयंत्रों और तेल रिफाइनरियों की सुरक्षा बरौनी रिफाइनरी, बरौनी पाइपलाइन, एनटीपीसी बाढ़ और इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने को कहा है.
बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 और स्थानीय थानों के संपर्क नंबर जारी किए हैं. बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है.
राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने सुरक्षा बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करें. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जनता का सहयोग इस मामले में अहम भूमिका निभा सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं नेपाल सहित अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनात की जाएगी ताकि अवैध घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. अक्सर नेपाल के रास्ते और बांग्लादेश के रास्ते बिहार में घुसपैठ की संभावना बनी रहती है.