पटना- राजधानी पटना में एक बार फिर छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है. बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने पहुंचे थे जहां उनपर लाठियां बरसाई गयी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने छात्रों को वहां से हटने की चेतावनी दी, लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर से हटाने के लिए तैयार नहीं थे. इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी ने पारदर्शिता नहीं बरती.
पुलिस का दावा है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि कई छात्रों को चोट आई है. बता दें कि बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी पिछले चार महीनों से खाली शिक्षक पदों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि उनके अंक कट-ऑफ के बराबर हैं, फिर भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जबकि समान अंक वाले अन्य अभ्यर्थियों को शिक्षक पद मिल चुका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि बीपीएससी ने पारदर्शिता नहीं बरती और मल्टीपल सीटों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया. उनकी मांग है कि बची हुई 87,774 शिक्षक पदों की सीटों के लिए तुरंत पूरक परिणाम घोषित किया जाए. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और भी उग्र हो सकता है.