रांची- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को रांची पहुंचे थे जहां वो कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित कर रहे थे. अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए.
रांची के धुर्वा में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाये गये हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी. कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मुझे यह भी सूचना मिली है, अखबारों में भी खबरें छपी हैं कि हमले के 3 दिन पहले वहां से खुफिया रिपोर्ट मोदी जी को भेजी गयी थी. इसलिए मोदी जी ने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द किया था.
’ कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब खुफिया तंत्र का कहना था कि प्रधानमंत्री का जाना मुनासिब नहीं है, तो यही बात अपनी खुफिया एजेंसियों के लोगों को, सुरक्षा बलों के लोगों को, पुलिस और वहां सीमा सुरक्षा बल को क्यों नहीं बतायी गयी? लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी? खरगे ने कहा कि सरकार जब अपनी चूक मान रही है तो उसे जिम्मेवारी भी लेनी चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खरगे ने आगे कहा कि सरकारी नौकरियों में 30 लाख पद खाली हैं, लेकिन वो भरे नहीं जा रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि ये पद इसलिए नहीं भरे जा रहे, क्योंकि ऐसा किया गया, तो गरीबों को नौकरी मिलने लगेगी. खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों को तंग और तबाह करना चाहती है, इसलिए सभी लोगों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी.