पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक सलाहकारों की बड़ी टीम बनाई है. 281 सदस्य राजनीतिक सलाहकार की टीम में क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे को भी जगह मिली है.
ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय जेडीयू में पिछले साल 27 अक्टूबर को शामिल हुए थे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. उनके बारे में चर्चा है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
प्रणव पांडे ने जेडीयू की ओर से मिली जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में तो लंबे समय तक पहले भी काम कर चुके हैं. वहीं राजनीतिक सलाहकार की जिम्मेदारी मिलने पर पांडेय ने कहा कि वो पार्टी के सिपाही हैं और उसी तरीके से काम करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक सलाहकार की टीम में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है. जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का इस जंबो टीम में पूरा ध्यान रखा गया है. जेडीयू की तरफ से लगातार बैठक भी हो रही है. 243 विधानसभा प्रभारी की बैठक भी हो रही है तो वहीं सभी पर प्रकोष्ठ की बैठक हो चुकी है.