डेस्क- बिहार के रहने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबको अचंभित कर दिया। जिसके बाद वैभव को दिग्गजों से जमकर सराहना मिल रही है.
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट सनसनी वैभव से मुलाकात की. इस दौरान सौरव गांगुली ने उनकी निर्भीक बल्लेबाजी की तारीफ की और उसी अंदाज में खेलने की सलाह दी.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के बाद गांगुली ने मैदान पर वैभव से मुलाकात की. खबर के मुताबिक गांगुली ने कहा, “मैंने तुम्हारा खेल देखा है. जैसे तुम बेखौफ क्रिकेट खेलते हो, वैसे ही खेलते रहो. अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदलने की जरूरत नहीं है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने वैभव के भारी बल्ले पर भी गौर किया और उसकी ताकतवर हिटिंग की तारीफ करते हुए कहा, “उसमें काफी पावर है. भले ही वह केकेआर के खिलाफ रन नहीं बना सका, लेकिन वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है.”
वैभव ने IPL में इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे.
उनके इस तूफानी प्रदर्शन ने दिग्गजों और फैंस का दिल जीत लिया. हालांकि इसके बाद वैभव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और मुंबई के खिलाफ 0 और केकेआर के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)