रांची- नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चार्जशीट करने के विरोध में आज झारखंड कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता पार्टी का बैनर लेकर ED कार्यालय के सामने पहुंचे हैं. ED कार्यालय के सामने हो रहे प्रदर्शन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, प्रवक्ता निरंजन पासवान, जगदीश साहू, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, सोनाल शांति सहित कई नेता शामिल हैं.
रांची ED कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने आये कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं है. लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह जी के इशारे पर सिर्फ उनके नेता को परेशान करने के लिए यह मामला बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदीप यादव ने कहा कि देश के सवा सौ करोड़ जनता की आवाज बन चुके राहुल गांधी को परेशान करने के लिए यह मामला चलाया गया है.कांग्रेस द्वारा आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को ED कार्यालय के बाहर तैनात किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)