मोतिहारी- पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जाटोलिया गांव में एक बंद घर में बम विस्फोट की घटना घटित हुई. परिजन गांव से बाहर थे. घटना की जानकारी मिलते ही कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में पुलिस बल लगाकर जांच शुरू कर दी गई है.
धमाके के बाद स्पेशल टीम डॉग स्क्वायड बुलाकर घटना की जांच कराई जा रही है. साथ ही बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है, जिसके आने के बाद घर के आस-पास अन्य बम होने की जांच कराई जाएगी. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव निवासी कपिल देव दूबे के घर की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि कपिल देव दूबे का कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर बंद करके कहीं और रह रहे थे, लेकिन अब अचानक इस बंद घर में विस्फोट होने से दहशत फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर इस विस्फोट की वजह क्या थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट किसी विस्फोटक जैसा लग रहा है. मामले में सुबह से पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार रही थी. पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है. पुलिस ने कहा कि एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड के साथ बम निरोधक दस्ता बुला कर जांच कराई जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.