डेस्क- पेट्रोल-डीजल के बाद जनता को अब और एक झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।
कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। बता दें कि पहले उज्जवला गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिला करते थे, जो अब 553 रुपये में मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में आम एलपीजी सिलेंडर के दाम 803 रुपये की जगह 853 रुपये हो गए हैं।
14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में यह सिलेंडर 853 रुपये में मिलेगा। वहीं, लखनऊ में 890.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इससे पहले सरकार ने नवरात्रि के समय 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक घटाए थे। हालांकि, उस समय 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)