पलामू- रामनवमी को लेकर पलामू में बड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिले के 1400 से अधिक लोगों पर बीएनएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है. दरअसल, पलामू जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर तैयारी कर रहा है. बता दें कि शनिवार की देर रात रामनवमी पर कई इलाकों से जुलूस निकाले जाएंगे और रविवार को दिनभर जुलूस रहेंगे.
रामनवमी को लेकर पलामू के 323 इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. पलामू जिले को 600 अतिरिक्त बल भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है.
हुसैनाबाद, छतरपुर, लेस्लीगंज और मेदिनीनगर में क्यूआरटी भी तैनात की गई है. सभी टीमों का नेतृत्व एसडीपीओ कर रहे हैं. पलामू पुलिस ने रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन तैनात किए गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रामनवमी के अवसर पर पलामू के डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में शनिवार को पांकी, तरहसी, मनातू, लेस्लीगंज के इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. इस फ्लैग मार्च में जिले के सभी वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
रामनवमी को लेकर पलामू के कई इलाकों में ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है. ट्रैफिक प्लान 6 अप्रैल की शाम 7:00 बजे से 7 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे तक लागू रहेगा.
1. गढ़वा की ओर से आने वाले वाहनों को मंगरदाहा घाटी के पास रोक दिया जाएगा.
2. पड़वा मोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ आश्रम के पास अस्थायी रूप से रोका जाएगा.
3. अन्य दिशाओं से आने वाले वाहनों को रजवाडीह बाइपास के पास रोका जाएगा, जबकि रांची की ओर से आने वाले वाहनों को चियांकी चेकनाका के पास अस्थायी रूप से रोका जाएगा.
4. शहर के होमगार्ड कार्यालय, गायत्री मंदिर के पास मैदान, सिद्दीक चौक टेंपो स्टैंड, शिवाजी मैदान सरकारी बस स्टैंड और टेंपो स्टैंड पर छोटे वाहनों को रोका जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)