हजारीबाग- ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में बल शामिल रहे.
रूट वेरिफिकेशन पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुआ जो इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक होते हुए बड़ा अखाड़ा, जादू बाबू चौक, महावीर स्थान होते हुए गोवा टोली चौक तक किया गया. इस दौरान कई अन्य इलाकों में भी पदाधिकारी की गाड़ी दौड़ती नजर आई .
इस मौके पर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा यह पहले चरण का वेरिफिकेशन है. जिसमें जिले के सभी अधिकारी उपस्थित हैं. कुछ दिनों के बाद फिर से जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर झूलते हुए बिजली तार, सूखे हुए पेड़, अर्धनिर्मित भवन समेत अन्य बिंदुओं को देखा जा रहा है. जो भी समस्या आ रही है उसे दूर करने का निर्देश दिया जा रहा है.
बता दें कि हजारीबाग में रामनवमी जुलूस लगभग 36 घंटे तक रहता है . 108 अखाड़े की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा के दौरान किसी तरह का विघ्न न हो इसे देखते हुए जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी है.
बताया जा रहा है कि 5000 से अधिक सुरक्षा बलों के उपस्थिति में रामनवमी जुलूस संपन्न कराया जाएगा. पर्व के दौरान स्पेशल ब्रांच के अलावा अन्य एजेंसी अभी से हजारीबाग में सक्रिय हो गई हैं. पूरे जुलूस मार्ग की सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी. वहीं निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)