डेस्क- चैत्र नवरात्रि की आज से शुरुआत हो गई है. अब नौ दिनों तक मां शक्ति के 9 स्वरूपों की पूजा होगी. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होकर नवमी तिथि तक माँ दुर्गा की आराधना होगी.
मां शक्ति की उपासना और उनके नौ स्वरूपों की पूजा इस बार 8 दिन तक चलने वाली है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह नव वर्ष का आगमन है. जहां किसान अपने खेतों में नई फसल को काटते हैं और मां भगवती को अर्पण करते हैं.
कैलेंडर के मुताबिक, विश्व के अधिकतर देश 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं लेकिन पंचांग के अनुसार, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। आज से हिंदू कैलेंडर बदल जाएगा और विक्रम संवत 2082 का आरंभ होगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विक्रम संवत् की स्थापना इसी दिन सम्राट विक्रमादित्य ने की थी, जो आज भी हिंदू पंचांग का आधार है। इसी दिन विक्रम संवत को शुरू करने का भी एक धार्मिक कारण माना जाता है। मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसके अलावा भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था।