देवघर- देवघर शहर से सटे जसीडीह में झाड़ियों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. आग के कारण इंडियन ऑयल टर्मिनल पर भी खतरा मंडरा रहा है. खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवा लिया गया है.
साथ ही जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से हटा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग बढ़ते-बढ़ते इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो परिसर तक पहुंच गयी है.
डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में कुछ पाइप रखी है, जो जलने लगी है. आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के अग्निरोधी सारे फीचर खोल दिये गये हैं. आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूचना मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग के दमकल और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खतरे की आशंका को देखते हुए डिपो के पास के संथालडीह गांव को खाली करा लिया गया है. लोगों को दूर हटा दिया गया है.