रांची- झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सप्लाई ऑफिसर अभिजीत चेल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. सप्लाई ऑफिसर अभिजीत चेल पीडीएस का लाइसेंस रिनुअल करने के लिए 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर रहे थे.
पूरा मामला रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र की है. पारासी गांव का रहने वाले धनंजय साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित आवेदन देकर रिश्वत को लेकर सूचित किया था. पीड़ित का अपने पैतृक गांव में सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है, जिसे वह साल 1989 से संचालित करते आ रहे हैं.
वर्तमान समय में तमाड़ प्रखंड में तैनात सप्लाई ऑफीसर अभिजीत के द्वारा हर माह 3 हजार की अवैध वसूली की जाती थी. जब पीड़ित का लाइसेंस का अवधि खत्म होने लगा, तब उन्होंने सप्लाई ऑफीसर से संपर्क किया. जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा उनसे 20 हजार रिश्वत की मांग की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिकायत मिलने के बाद रांची एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाते हुए एसीबी ने 10 हजार घूस लेते बीएसओ अभिजीत चेल को गिरफ्तार कर लिया.