पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. 22 साल के युवक को अपनी ही सगी चाची से प्यार हो गया. दोनों शादी करने कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां बवाल मच गया. दरअसल जब चाची- भतीजा शादी करने कोर्ट पहुंचे तो वहां के वकील शादी करवाने आए वकील से भिड़ गए. इसके बाद युवक थाने पहुंच गया.
बताया जाता है कि 22 साल के युवक का प्रेम-प्रसंग अपनी चाची से चलने लगा. युवक की चाची दो बच्चों की मां भी है, लेकिन प्यार में युवक ने इसकी परवाह नहीं की. दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया और पूर्णिया कोर्ट पहुंचे, जहां वकीलों ने विरोध किया.
विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुट में बंटकर क्लाइंट को लेकर हाथापाई करने लगे. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाना लेकर चली गई. युवक अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
युवक के साथ मारपीट करने वाले अधिवक्ता दो गुटों में बंट गए और हाथापाई करने लगे. एक गुट के अधिवक्ताओं का कहना था कि किसी भी क्लाइंट के साथ मारपीट नहीं कर सकते हैं. सभी अपने आप में स्वतंत्र हैं. वहीं दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था उक्त युवक रिश्ते को तार-तार कर रहा है. इससे समाज में गलत मैसेज जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)