रांची- झारखंड में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. बीते दिनों में जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिसके बाद से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. आज शनिवार को भी रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक 82.4 MM वर्षा खूंटी जिले के तोरपा में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक 35.6 ℃ तापमान सरायकेला खरसावां में रिकॉर्ड हुआ है. जबकि सबसे कम 12.4 ℃ तापमान रांची के नामकुम का रहा है.
मौसम केंद्र, रांची ने मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार 22 फरवरी को 21 जिलों में थंडर स्टॉर्म, तेज हवा के झोंके चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिन तीन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं है, उनमें पलामू, गढ़वा और चतरा शामिल हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम केंद्र ने 22 फरवरी को जिन 13 जिलों के लिए थंडर स्टॉर्म, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका जिला शामिल हैं.
वहीं, जिन 8 जिलों में आंधी, वज्रपात और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिला शामिल हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)