डेस्क- जम्मू-कश्मी के अखनूर सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट के पास मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ है. विस्फोट में सेना के एक कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार की दोपहर 3:50 के आस-पास की है. सेना का एक गश्ती दल रूटीन पेट्रोलिंग पर था. इसी दौरान सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें एक अधिकारी समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि इसे आतंकवादियों ने लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)