रांची- सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि केंद्र सरकार से कोयला रॉयल्टी मद में बकाया राशि की वसूली के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. अपने हक के लिए जरूरत पड़ी, तो खदान भी बंद करायेंगे. उन्होंने कहा कि कोयला रोक देंगे, तो पूरा देश अंधकार में डूब जायेगा.
हेमंत सोरेन मंगलवार को धनबाद के गोल्फ मैदान में झामुमो के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों कोयला मंत्री रांची आये थे. उनसे झारखंड सरकार ने साफ कहा कि झारखंड में चल रही कोयला खदानों की जमीन के बदले उतना ही मुआवजा देना होगा, जो राज्य सरकार तय करेगी. अगर यह सौदा मंजूर नहीं है, तो केंद्र सरकार कोयला खदानों को बंद कर दे.
हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कोयला मंत्री से साफ कह दिया था कि बकाया 1.36 लाख करोड़ का भुगतान करायें. इस मुद्दे पर राज्य सरकार गंभीर है. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ‘हम सत्ता में जरूर हैं. लेकिन, अपने अधिकार के लिए लड़ना जानते हैं. मांगने से अधिकार नहीं मिलता. लड़ना पड़ता है. अभी तो हक मांगना शुरू किये हैं. यहां की जिन जमीनों से कोयला निकाला जा चुका है, उस जमीन को भी वापस लेंगे.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)