यूपी- पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दर्दनाक हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुई. बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर से स्टेशन के एक बेंच पर बैठे थे.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन आई, दोनों अचानक उठे और पटरी पर कूद गए. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में युवती की पहचान हो गई है, लेकिन युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)