बिहार- बिहार के नवादा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एसआई ने शादी के वक्त ही अपनी नई नवेली दुल्हन को मंदिर में थप्पड़ मार दिया. घटना बीते शनिवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस घटना के बाद, एसपी अभिनव धीमान ने रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया और नरहट में पदस्थापित दारोगा सचिन कुमार को 3 फरवरी को निलंबित कर दिया गया है.
डीएसपी गुलशन कुमार ने कहा कि लड़की के आवेदन के आधार पर आगे की विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी. यह घटना पुलिस की छवि को खराब करने वाली है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, नवादा के नरहट थाना में एसआई के पद पर तैनात 25 वर्षीय सचिन कुमार और कटिहार की 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी की प्रेम कहानी 2023 से चल रही थी.
दोनों की पहली मुलाकात कौवाकोल थाने में हुई थी. सुमन के अनुसार, जब वह प्रेग्नेंट हुई तो सचिन ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि बाद में दूसरी शादी कर लेगा.
मामला तब और गंभीर हो गया, जब सुमन ने सचिन के खिलाफ मुकदमा की बात कह दी. जेल जाने के डर से सचिन ने अंततः शादी के लिए हां कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया, लेकिन शादी के दौरान हुए विवाद ने इस रिश्ते की कड़वाहट को उजागर कर दिया. वहीं, शादी के बीच हुए विवाद अब पुलिस विभाग और स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)