पटना- कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार शकील अहमद के बेटे ने MLC आवास पर ही खुदकुशी की. बिहार के DGP विनय कुमार भी विधायक आवास पहुंचे हैं.
अयान ने क्यों आत्महत्या की, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाकर अयान अपने कमरे में अकेले सोया था. सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घर के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा. वहां जाने पर उसकी लाश पड़ी मिली.
बता दें कि शकील अहमद के बेटे आयान खान की उम्र 17 वर्ष थी. वह 12वीं का छात्र था. आयान की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि अयान के दोस्त को यकीन नहीं होता है कि उसने आत्महत्या की है. उसने बताया कि वह पढ़ने में बहुत तेज था. 95 फीसदी से अधिक नंबर लाता था. रात में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के बाद 11 बजे घर लौटा था. उसकी मां खुद उसको लाने गईं थीं. 2 बजे रात तक बात हुई है. वह काफी रिलेक्स था.
बता दें कि शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. उसके साथ ही कदवा विधानसभा से विधायक भी हैं. उनकी छवि अभी तक साफ सुथरे नेता वाली रही है. 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिल चुका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)