पटना- BPSC अभ्यर्थियों ने गुरुवार 30 जनवरी को महा प्रदर्शन का ऐलान किया है. 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर के अभ्यर्थियों ने पटना में विशाल प्रदर्शन करने की घोषणा की है. अभ्यर्थियों का दावा है कि हजारों छात्र इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.
अभ्यर्थी इसके लिए पटना के मुसल्लहपुर हाट, जो कोचिंग एरिया है उस क्षेत्र में जाकर छात्रों से इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किए हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर भी इस प्रदर्शन के लिए छात्रों से समर्थन मांग रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि व्यथित होकर छात्र एक बार फिर पटना की सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र गांधी के रास्ते पर 18 दिसंबर से ही गर्दनीबाग में शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छात्र नेता सौरभ कुमार का कहना है कि आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया है उसमें 6.6% अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें 13 दिसंबर को जो अभ्यर्थी परीक्षा दिए हैं उसमें सिर्फ 6.3 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि 4 जनवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में 19.2 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह सरासर बता रहा है कि सिर्फ कुछ अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए ऐसा हुआ है.