पटना- मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गिरोह आमने सामने हो गए हैं. बुधवार को सोनू मोनू गिरोह के लोगों ने अनंत सिंह पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में वे बाल बाल बच गए.
सोनू- मोनू ने इस घटना के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि पता चल जायेगा कि किससे पाला पड़ा है. सोनू ने कहा कि वो झुकेंगे नहीं बल्कि विधायक जी इंतजार करें वक्त पर उन्हें जवाब देंगे।
मोनू ने अनंत सिंह को चुनौती देते हुए कहा, “उम्र हो गई है 68 साल की, और 34 साल के लड़के से लड़ने चल पड़े तो अब क्या होगा? हम वस्त्रहीन हो सकते हैं, लेकिन चरित्रहीन नहीं. आप किसी भी गांव में जाकर हमारी जानकारी ले सकते हैं.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सोनू ने आगे कहा कि हमारी अनंत सिंह से कोई लड़ाई नहीं है. हम लोग विवेका पलवान के साथ रहने वाले लोग हैं. पंचायती के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है. वे मेरे घर आए और मां बहन की गाली देने लगे. मजबूरी में हमें वह सब कुछ करना पड़ा जो मैं नहीं करना चाहता था.
मोनू ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी अनंत सिंह से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. वे पहले भी विवेका पहलवान के साथ रहते थे, लेकिन अनंत सिंह और विवेका पहलवान के बीच क्या विवाद है, इसका उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
मोनू ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पहले भी उन्हें जेल में हत्या कराने की कोशिश की थी. मोनू ने कहा, “जब अनंत सिंह गाड़ी से उतरे, तो गाली-गलौज करते हुए हमारे घर पर गोलीबारी शुरू कर दी. पंचायती नहीं हुई और हमसे कोई कार्रवाई नहीं हुई.” उन्होंने यह बताया कि जब ग्रामीणों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों को खदेड़ा, तो वे गोलीबारी करते हुए भाग गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)