पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने बिहार के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा, हो सके तो पिताजी और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से लाए. उन्होंने अच्छा काम किया है.
दरअसल, बख्तियारपुर में स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान में राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पिता व महान स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह वैध की प्रतिमा समेत बख्तियारपुर के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया.
इस दौरान नीतीश कुमार के पुत्र निशांत भी मौजूद थे. मौके पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. जहां उन्होंने बिहार की जनता से अपने पिता के लिए वोट देने की अपील की. वहीं, राजनीति में आने के सवाल पर निशांत कुछ नहीं बोले.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)