बिहार- बिहार के औरंगाबाद जिले के बेला गांव में 19 साल के प्रिंस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह गांव काराकाट विधानसभा क्षेत्र में आता है. प्रिंस की हत्या की खबर सुन भोजपुरी स्टार पवन सिंह पीड़ित परिवार से मिलने बेल गांव पहुंचे.
पीड़ित परिवार से मिलकर पवन सिंह ने पूरे गांव के सामने परिवार की दोनों बहनों की शादी कराने का वादा किया. उन्होंने कहा कि, एक बेटा और एक भाई का फर्ज जरूर निभाऊंगा.
मैं पूरी कोशिश करूंगा. मां बाप भी मैं हूं और भाई भी मैं हूं. आप इस घर की बेटी नहीं बेटा हो. आप खुश रखिए. मैं दोनों बहनों की शादी कराऊंगा. आपके परिवार को न्याय मिलेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, प्रिंस के माता पिता का निधन हो चुका है. घर में दो कुंवारी बहनें हैं. इनका अब कोई सहारा नहीं है. ऐसे में दोनों बहनों को रोता बिलखता देख पवन सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह सांसद होता तो शायद ऐसी घटना किसी परिवार में देखने को नहीं मिलती.
हालांकि उन्होंने कहा कि, मैं रोज यहां आ नहीं सकता हूं. लेकिन सुनाई और दिखाई तो देता है. आखिर काराकाट में हो क्या रहा है?.बता दें कि पवन सिंह ने काराकाट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी.
क्या है प्रिंस हत्याकांड
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गुरुवार, 10 जनवरी 2025 की शाम बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच ओबरा थाना क्षेत्र के लसड़ा मोड़ के पास 30-40 की संख्या में लड़के मौजूद थे. इन लोगों ने प्रिंस के दोस्तों को वहां से चले जाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने प्रिंस को लाठी-डंडे से इतना मारा कि वो बेहोश हो गया.
इलाज के दौरान प्रिंस की मौत : घटना के बाद किसी ने प्रिंस के परिवार को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद प्रिंस को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.