पटना- सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स को आज से यानी 15 जनवरी से बड़ा झटका लगने वाला है. बीएसएनएल ने बुधवार से अपनी 3G सर्विस बंद कर दी है.
इसका असर बिहार के लाखों यूजर्स पर पड़ेगा. दरअसल बिहार में बीएसएनएल अपनी 3G सेवा से 4G में अपग्रेड कर रही है. कंपनी ने इसकी सूचना अपने यूजर्स को पहले ही दे दी थी.
दरअसल, साल 2025 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरे देश में 4G सर्विस अपग्रे़ड करने और 5G सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी में है. कंपनी की तरफ से यह काम दो चरणों में शुरू किया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पहले चरण में मुंगेर, कटिहार, खगड़िया और मोतिहारी में 3G सेवा बंद की गई थी और अब पटना समेत सभ जिलों में 3G सेवा को बंद किया गया है.
बीएसएनएल का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी अपनी 4G सेवा शुरू करने जा रही है. ऐसे में 4G सेवा शुरू होने से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके लिए कंपनी ने 3G को 4G में अपग्रेड करने का काम पहले ही पूरा कर लिया है.
कंपनी ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर बताया था कि उपभोक्ताओं को अपना सिम 4G में अपग्रेड कराना होगा, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. लेकिन सिम कार्ड बदलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड जमा करना होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)