पटना- खान सर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहते हैं. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर उनसे जुड़ा रील, वीडियो हमेशा वायरल होता रहता है. खान सर से कई मौकों पर उनका असली नाम पूछा गया लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया. हर बार वो इस सवाल को टालते रहे. एक बार तो यह भी अफवाह फैली थी कि उनका नाम अमित है. अब उनके नाम का खुलासा हो गया है.
दरअसल, बीपीएससी ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है. इसमें उनके असली नाम का जिक्र है. इस लीगल नोटिस में उन्हें “फैसल खान” @ खान सर बताया गया है.
बता दें कि BPSC ने खान सर को लीगल नोटिस भेजते हुए 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर बीपीएससी और बीपीएससी के अधिकारियों से अनकंडीशनल माफी मांगने को कहा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आयोग ने लीगल नोटिस में लिखा फैसल खान @ खान सर की टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि ये निराधार भी है. इन्होनें अभ्यर्थियों को BPSC के खिलाफ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. खान सर का यह काम अनुचित और पूरी तरह से कानून के खिलाफ है.
BPSC ने खान सर को लिखा है कि आपने आयोग और उसके पदाधिकारियों की सम्मान को नुकसान पहुंचाया है. आप आयोग के खिलाफ अफवाह फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं, जिसका असर बीपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य पर भी पड़ सकता है. आयोग ने कहा कि आप पंद्रह दिनों के अंदर बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगिये.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)