रांची- सीएम हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाने के लिए आज सुबह से ही उनके मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर आम और खास लोगों का तांता लगा रहा.
रांची जिला झामुमो की ओर से विशेष रूप से दिशोम गुरु का जन्मदिन मनाया गया. जहां 81 पाउंड का केक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा काटा गया. स्वास्थ्य वजहों से पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिबू सोरेन पार्टी के कार्यक्रम और गैदरिंग से दूर घर के अंदर में पार्टी और परिवार के सदस्यों के साथ काटकर जन्म दिन सेलिब्रेट किया.
आवास के बाहर सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, प्रवक्ता मनोज पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू ने मिलकर 81 पाउंड का केक काटा और गुरुजी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की. शिबू सोरेन के आवास पर आज उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन भी अपनी बेटियों के साथ पहुंचीं और बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज जन्म दिवस है. आज वह 82 वर्ष के पड़ाव में कदम रख रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी हमसब पूरे उत्साह से दिशोम गुरु का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. हम सब लोग मिलकर आदरणीय दिशोम गुरु की लंबी उम्र की कामना करते हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां देते हैं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न नहीं मिलना चाहिए? मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे लिए आदरणीय शिबू सोरेन जी का नाम ही काफी है.देश के जो पदक हैं उनसे कहीं ऊपर का ओहदा आदरणीय दिशोम गुरु रखते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)