पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी है. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण के लिए खजाना खोल दिया है. कुल 308 ब्लॉक-अंचल में नया भवन बनेगा. इसके लिए बिहार कैबिनेट ने लगभग 60 अरब की राशि की स्वीकृति दी है।
सीएम प्रगति यात्रा को लेकर 21 मामलों को स्वीकृत मिली. करीब 2960 करोड़ से अधिक की योजना की स्वीकृति मिली है. इसमें पटना के दीघा घाट में स्थित निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना और संचालन. दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के संबंध में 89.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 244 करोड़ 60 लाख 79000 की स्वीकृत मिली. रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46000 रुपए की स्वीकृति मिली.
राजकीय 422 प्रखंड जहां, 15 वर्षों से अधिक पुराने वाहन रद्दीकरण योग्य हैं, उन प्रखंडों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से वहान क्रय किए जाने के लिए 59 करोड़ 8 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नगर निगम कटिहार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए 356 करोड़ 99 लाख 32 हजार रुपए की स्वीकृति.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके साथ अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण के सुगौली में 560 अवसान क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 59 करोड़ 83 लाख 43 हजार रुपए खर्च होंगे. 560 आवासीय क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सिवान के जिरादेई में निर्माण के लिए 58 करोड़ 59 लाख 18 हजार रुपए की स्वीकृति. राज्य योजना अंतर्गत पटना विधि महाविद्यालय में नए छात्रावास के निर्माण के लिए 34 करोड़ 9 लाख 77000 की स्वीकृति दी गयी.
गन्ना किसानों किसानों के लिए प्राइस सत्र में 2024 -25 से पूर्व से निर्धारित ईख मूल्य के दर में ₹10 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी किए जाने की स्वीकृति मिली है. इसके अलावे राज्य के कुल 246 जर्जर अथवा गैर मरम्मति योग कार्यालय भवन के कारण नए प्रखंड सग अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 16 करोड़ 62 लाख ₹10000 की स्वीकृति मिली है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)