डेस्क- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इसी के साथ सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. दिल्ली में अभी पूर्वांचल का मुद्दा छाया हुआ है. दिल्ली चुनाव के लिए अब कांग्रेस पूर्वांचल कार्ड लेकर आ रही है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ऐलान किया है कि कुंभ की तर्ज पर दिल्ली में यमुना किनारे छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा.
वहीं, छठ के लिए अलग से दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर जिला भी गठित किया जाएगा. वहीं, अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोई पूर्वांचली को मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं.
पूर्वांचलियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का अपमान किया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या से कर दी.
इधर, अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ बीजेपी अब आक्रामक तेवर में नजर आ रही है और दिल्ली में ‘पूर्वांचल मार्च’ निकालने का ऐलान किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यूपी और बिहार से फर्जी वोटर्स लाए जा रहे हैं. इस बयान पर बीजेपी ने आप पर यूपी-बिहार के लोगों को ‘फर्जी’ कहने का आरोप लगाया है.