यूपी- प्रसार भारती ने खास FM चैनल ‘कुंभवाणी’ शुरू किया है. ‘कुंभवाणी’ FM चैनल शुक्रवार को प्रसार भारती के रेडियो डिवीजन आकाशवाणी द्वारा लॉन्च किया गया. ‘कुंभवाणी’ 10 जनवरी से 26 फरवरी तक 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा।
इस चैनल का उद्देश्य महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में इस चैनल का उद्घाटन किया.
एफएम के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभवाणी न केवल लोकप्रियता के नए आयाम छुएगा, बल्कि उन गांवों और क्षेत्रों तक महाकुंभ का संदेश पहुंचाएगा, जहां लोग व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकते. सीएम योगी ने इसे ‘सनातन धर्म’ के गौरव और एकता का प्रतीक बताया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
योगी आदित्यनाथ ने प्रसार भारती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुंभवाणी के माध्यम से तकनीक और परंपरा का सुंदर मेल हुआ है. इस चैनल के जरिए महाकुंभ के धार्मिक संदर्भ, कथाएं और लाइव कवरेज सभी के लिए सुलभ होंगे.
कुंभवाणी चैनल: परिचय और प्रसारण अवधि
प्रसारण अवधि: 10 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025
प्रसारण समय: प्रातः 5:55 बजे से रात्रि 10:05 बजे तक
आवृत्ति: एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज
कुंभवाणी के विशेष कार्यक्रम:
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सजीव प्रसारण:
मुख्य स्नान पर्वों (14 और 29 जनवरी, 3 फरवरी) का आँखों देखा हाल।
कुंभ क्षेत्र की गतिविधियों पर प्रतिदिन लाइव रिपोर्टिंग।
सांस्कृतिक धरोहर पर विशेष प्रस्तुति:
धारावाहिक ‘शिव महिमा’।
भारतीय सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित विशेष कार्यक्रम।
टॉक शो:
‘नमस्कार प्रयागराज’ (प्रातः 9:00-10:00 बजे)।
‘संगम तट से’ (अपराह्न 4:00-5:30 बजे)।
विशेष स्वास्थ्य परामर्श:
‘हेलो डॉक्टर’ कार्यक्रम में स्टूडियो से डॉक्टरों द्वारा लाइव स्वास्थ्य परामर्श।
कुंभ समाचार:
प्रमुख समाचार बुलेटिन (प्रातः 8:40 बजे, अपराह्न 2:30 बजे और रात्रि 8:30 बजे)।
विशेष कवरेज:
राज्य सरकार और विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कवरेज।
युवाओं, महिलाओं और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों पर विशेष प्रस्तुतियां।
महत्वपूर्ण सूचनाएं:
यात्रा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खोया-पाया, और क्या करें-ना करें से जुड़ी जानकारी।