पटना- बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच दरार बढ़ती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गठबंधन को लेकर आये बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि कोई हमें हल्के में नहीं ले.
तेजस्वी के बयान पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहम खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. जो हमें हल्के में लेता है उसे हम लोग और भी ज्यादा हल्के में लेते हैं, लेकिन यह साल उभरा नहीं है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बक्सर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इंडिया अलायंस के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. इंडिया गठबंधन का उद्देश्य नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करना था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि यह अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को जारी रखने पर अभी कुछ तय नहीं है. बिहार में हम अपने समान विचारवाले दलों से नये सिरे से इसपर बात करेंगे.