पटना- बिहार में छात्रों की लड़ाई अब सियासी हो गई है. इसे लेकर बिहार में पोस्टर वॉर भी जारी है. जहां प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया तो वहीं पलटवार में अब जेडीयू ने भी पोस्टर के माध्यम से हमला कर दिया है.
जन सुराज ने बीते दिनों पोस्टर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था और व्यंग्य करते हुए कहा था कि मकर संक्रांति के बाद चाचा श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर नालंदा चले जाएंगे. प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी को जवाब अब जेडीयू ने भी पोस्टर के जरिए ही दिया है.
जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर आवारा हवा का झोंका हैं. राजधानी पटना में जदयू कार्यकर्ता ने पोस्टर लगाते हुए प्रशांत किशोर की तस्वीर लगाई है और एक ट्रेन की तस्वीर इस पोस्टर में बनाई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पोस्टर में बिहार का नक्शा भी बनाया गया है और कहा है कि आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं,पल दो पल के लिए. इसके अलावा पोस्टर में व्यंग करते हुए यह भी कहा गया कि ‘तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे’.
बता दें कि बिहार में BPSC परीक्षा दुबारा किये जाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में प्रशांत किशोर की इंट्री होने के बाद खूब सियासी हंगामा हुआ है. फिलहाल प्रशांत किशोर की तबियत ख़राब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.