पटना- राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान बुधवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अतिथिगृह में प्रेस वार्ता किया और नीतीश सरकार पर तीखे हमले किए.
प्रेस वार्ता के दौरान जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार दोबारा राजद में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने सख्त शब्दों में जवाब दिया, “कदापि नहीं, सवाल ही नहीं उठता.”
जब उनसे लालू यादव द्वारा नीतीश के लिए रास्ता खुला होने के बयान पर सवाल किया गया, तो तेजस्वी ने इसे लालू यादव का ‘पत्रकारों का मन रखने’ वाला बयान बताया. कहा कि राजद अब नीतीश कुमार को अपने दल में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की तुलना पुराने बीज से की. कहा कि पुराने बीज से फसल की पैदावार कम होती है. उनका कहना था कि नीतीश कुमार 20 साल से सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नया दौर है और नए ब्रांड की नए बीज की आवश्यकता है. ताकि आने वाली नस्लों का भविष्य बेहतर हो सके. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी नीतीश सरकार को घेरा. कहा कि डबल इंजन की सरकार है, मगर विकास की गाड़ी बढ़ नहीं रही है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा “आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लाठी के सहारे सरकार चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नीतीश कुमार अब ‘दुर्गति यात्रा’ पर निकले हुए हैं. उनकी सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है.” उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार से तुलना करते हुए कहा कि महागठबंधन की 17 माह की सरकार में जनता खुशहाल थी.