यूपी- यूपी के रामपुर से खबर आ रही है जहां 11वीं के एक छात्र का शव टुकड़ों में गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. शव 17 वर्षीय छात्र राहुल का बताया जा रहा है जो तीन हिस्सों में बरामद किया गया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. घटना पीपलसाना गांव की है.
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल 27 दिसंबर से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. राहुल नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था. वह 27 दिसंबर की शाम चार बजे घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे रातभर हर जगह ढूंढा और 28 दिसंबर को मिलक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
वहीं, बुधवार को गन्ने की छिलाई के दौरान खेत में महिलाओं ने राहुल के कपड़े, जूते और कड़ा देखा. चीख-पुकार मचने पर मजदूरों ने खेत की तलाशी ली तो कुछ दूरी पर उसकी खोपड़ी, हाथ और पैर बरामद हुए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया. साक्ष्य एकत्र कर जांच जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. पुलिस ने शव के हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामला दर्ज़ कर लिया गया और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.