डेस्क- दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. AAP ने बीजेपी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में सेंध लगा दी है. बुधवार को बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा से सदस्यों ने केजरीवाल की उपस्थिति में AAP को जॉइन किया है. AAP का कहना है कि पूरी दिल्ली के पुजारी हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कई धर्मगुरुओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई और भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया. AAP ने ऐलान किया है कि वो आज सनातन सेवा समिति की शुरुआत करेगी.
बताते चलें कि AAP ने ऐलान किया है कि चुनाव जीतने पर पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा. मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, सनातन धर्म को लेकर बड़ा काम किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं. लोगों और भगवान के बीच वे सेतु का काम करते हैं.हमें उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं. मुझे बताया गया है कि बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है. इस प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे किए जाते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया.
आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है. भले हम ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दें. लेकिन अगर एक बार ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दें. लेकिन अगर एक बार ऐलान कर देते हैं तो पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कहा, चुनाव बाद पुजारी ग्रंथी योजना लागू करेंगे और संतों का दिशा-निर्देशन रहेगा. हम इस योजना को आगे लेकर जाएंगे. ये AAP के लिए बड़े सौभाग्य की बात है.