डेस्क- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 4 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश लाएगा। रविवार को विभाग की ओर से कहा गया है कि 1 से 3 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
वहीं, 4 और 5 जनवरी को इस इलाके में जोरदार बारिश और बर्फबारी हो सकती है। शीत लहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार नए साल पर कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है। 3-6 जनवरी के बीच मध्यम से भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
जो लोग पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनको सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए। सरकार ने पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच फिसलन को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)