रांची- रांची में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना हुई है. राजधानी से चंद किलोमीटर दूर रातू इलाके में अपराधियों ने एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये लूट लिये. यह घटना रातू के काठीटांड़ स्थित एसबीआई बैंक के पास हुई. दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे.
रातू थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इसमें हेलमेट पहने दो लोग बाइक चलाते दिख रहे हैं. जिस व्यक्ति से रुपये लूटे गये हैं, वह पेट्रोल पंप का कर्मचारी बताया जा रहा है.
यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)