पटना- पटना में BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. ये अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग कर रहे थे. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीपीएससी अभ्यर्थियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. इधर, प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया.
बीपीएससी 70वीं परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा रद्द की मांग रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर अलावा भी कई एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए और फिर से आयोजित की जानी चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठी-डंडों का सहारा लिया. विरोध कर रहे अभ्यर्थियों में में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.
छात्रों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी इन छात्रों का बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है.