डेस्क- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. पूंछ जिले में मंगलवार शाम आर्मी वैन 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कई जवान घायल हो गए.
मिल रही खबर के अनुसार, इलाज के दौरान 5 जवानों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का वाहन रास्ता भटक गया और हादसे का शिकार हो गया.
वैन में 18 जवानों के सवार होने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलते ही आर्मी ने जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)