भागलपुर- बिहार के भागलपुर में एक शादी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक लेडी कांस्टेबल की है. दावा किया जा रहा है कि लेडी कांस्टेबल ने अपनी सहेली से ही शादी रचा ली है. हालांकि, तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
बताया जा रहा है कि अपनी सहेली से शादी रचानेवाली लेडी कॉन्स्टेबल नवगछिया पुलिस थाने में तैनात है. सिपाही मूलरूप से समस्तीपुर जिले की रहनेवाली है. जिससे उसने लव मैरिज की है वह महिला उसके गांव के ही आसपास की रहनेवाली है.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. फिर उन्होंने एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. इन दोनों की शादी कब हुई इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों की शादी की यह तस्वीरें करीब एक साल पुरानी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि, अब तक महिला सिपाही या पुलिस विभाग के किसी भी पदाधिकारी का इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है. तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद महिला सिपाही भी छुट्टी पर चली गयी हैं.
बताया जाता है कि जैसे ही महिला सिपाही को यह पता चला कि शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वो अवकाश पर शहर से बाहर चली गयी है. दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि पारिवारिक दबाव के बाद यह शादी टूट चुकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)