बिहार- पूर्णिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने पिकअप वैन से कई लोगों को कुचल दिया. जिससे 5 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार, जानकारी के अनुसार डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक हल्ला कर रहा था. जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. साथ ही कहा कि यहां पर हल्ला-गुल्ला मत करो.
इसको लेकर नशे में धुत युवक गुस्सा हो गया. इसके बाद वहां से घर गया और अपनी पिकअप वैन स्टार्ट करके तेज रफ्तार में आया व सड़क किनारे जो मिला उसे कुचलता चला गया. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.