साहिबगंज- साहिबगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां गुदारा घाट पर आग बुझाने के लिए गंगा नदी से पानी लेने गया अग्निशमन वाहन व चालक गंगा नदी में समा गए. लोगों की नजर के सामने गाड़ी गंगा की गहराई में चली गई. बताया जा रहा है कि दोपहर गंगा नदी से वाहन समेत चालक को निकाला गया.
जानकारी अनुसार, राजमहल के मंगलहाट में किसी घर में आग लगी थी. राजमहल फायर स्टेशन से चालक अरूण कुमार जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे गाड़ी लेकर निकले. वाहन में पानी नहीं रहने से फेरी घाट पर पहुंचे और पानी लेने के लिए गाड़ी खड़ी की. लेकिन वाहन अधिक डाउन होने की वजह से गंगा नदी में चली गई.
चालक ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा खोल नहीं सका. देखते ही देखते वाहन व चालक गंगा में समा गए. स्थानीय गोताखोर की मदद से वाहन का पता लगा लिया गया. क्रेन के सहयोग से अग्निशमन वाहन को निकाला गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)