डेस्क- मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव में 85 लोग सवार थे. हादसे के बाद 80 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीएमसी ने बताया कि बाकी लोगों की हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दो नावें एलीफेंटा गुफाओं की ओर जा रही थी और इनमें से एक नाव नेवी की नाव से टकरा गई। इस टक्कर के बाद नाव पलटने लगी और इसमें सवार 85 यात्रियों में से 80 को बचा लिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से तीन की मौत हो गई। अन्य पांच लोग लापता हैं और उनका पता लगाने के लिए बचाव कार्य जारी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)