यूपी- आगरा में भाजपा की बैठक की दौरान भाजपाई भीड़ गए और देखते देखते जमकर लात घूंसे चले. भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, इस दौरान भाजपा पदाधिकारी देखते रहे. काफी देर तक विवाद और मारपीट चलती रही जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है.
दरअसल, भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. भाजपा नेताओं को संगठन के चुनाव के लिए आदेवन करना है जिसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. संगठन के पदों को लेकर समीक्षा बैठक और संगठन चुनाव प्रक्रिया चल रही है.
ऐसी ही एक बैठक आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नूनहाई क्षेत्र के शिव मंदिर पर चल रही थी. सीतानगर मंडल को लेकर मंडल अध्यक्ष पद को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो मंडल अध्यक्ष बनना चाहते थे वह आवेदन कर रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया को कराने के लिए पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी बना कर भेजा गया था और पदाधिकारियों के सामने ही मंडल अध्यक्ष पद आवेदन को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते भाजपा की बैठक जंग का मैदान बन गई. भाजपाई आपस में भीड़ गए और मारपीट शुरू हो गई, एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा.